Wednesday, November 7, 2007

[प्रारंभिक] पीएचपी इंक्लूड-२ (PHP Include Function - 2)

गत्यात्मक कार्य करने के लिए एक फाईल पर काम न कर अगर एक से ज्यादा फाईल का प्रयोग कर उन को एक जगह पुकारा जाए तो काम भी आसान हो जाता है, और गलती ढ़ूँढ़ना भी आसान हो जाता है। पिछले लेख में हम यह सीख चुके हैं।

 

पिचले लेख में सीखा हुआ बेकार साबित हो सकता है अगर पुकारी फाईल मौज़ूद न हो। उसका उपाए है। फाईल अगर हो, तो ही पुकारें।

 

कैसे करें

जो फाईल इंक्लूड करनी है उसे बनाएँ

sample.php

<?

echo "यह दूसरी फाईल से आ रहा है।";

?>

अगर यह फाईल ब्राउज़र पर देखेंगे तो यह दिखेगा -

यह दूसरी फाईल से आ रहा है।

मुख्य फाईल

index.php

<?

echo "मुख्य पृष्ट";

if (file_exists("sample.php")):   
include("sample.php");
endif;

?>

अगर यह फाईल है, ब्राउज़र पर ऐसे दिखेगी -

मुख्य पृष्ट

यह दूसरी फाईल से आ रहा है।

अगर यह फाईल नहीं है, ब्राउज़र पर ऐसे दिखेगी -

मुख्य पृष्ट

एचटीएमएल जो बनता है उस से यह पता नहीं लगाया जा सकता कि, क्या इंक्लूड किया जा रहा है।

इस से पेज बनने के समय में कोई फरक नहीं पड़ता।

4 comments:

Anonymous said...

www.blogger.com owner you are great

[url=http://luv-2-share-pics.tumblr.com]nude pics[/url]

Anonymous said...

Best adult pay per click

[url=http://www.youtube.com/watch?v=QdRWd3nJFjE]Best adult pay per click[/url]

Anonymous said...

Szukasz sexu bez zobowiazan ? Najwiekszy serwis randkowy dla doroslych, zajrzyj do nas

anonse towarzyskie

Anonymous said...

www.blogger.com owner you are awsome writer
Here you got some [url=http://epic-quotes.tumblr.com]funny quotes[/url] for better humour