पिछली पोस्ट में सीखा था विन्डोज़ पर पीएचपी लोड करना, आज मजा लेते हैं php के साथ दिनांक का। देखते हैं php दिनांक यानी date के साथ क्या-क्या कर सकती है।
पहले php समय कैसे मापती है।
php मानती है दुनिया १-१-१९७० को शुरू हुई थी, मतलब यह १-१-१९७० को ० मान कर वहाँ से अब तक के सेकण्ड गिन टाईम मापती है। तो १-१-१९७० से अब तक कितने सेकण्ड देखने हैं तो लिखें।
ftp से अपना सर्वर खोलें,
एक फाईल बनाएँ
test.php अपनी public_html folder में
इस फाईल को अब बदलने के लिए खोलें(edit करें)

उस में यह टाईप करें
<?
echo time();
?>

अब इसे संजो लें, (save this)
यह आपको बता देगा कितने सेकण्ड हुए हैं।

अब इस से दिनांक कैसे निकालें।
इस के लिए date command प्रयोग करते हैं।
आसान है,
echo date("r", time());


यह आपको बता देगा आज की तारिख।
अब यह जो r (RFC 2822 formatted date) है, वह बडे मजे की चीज़ है, इसे बदल आप जैसे चाहें वैसी दिनांक देख सकते हैं।
बाकी भाग दो में।
3 comments:
यह पाठ स्पष्ट है एवं समझ में आया. ऐसा ही लिखते रहें -- शास्त्री जे सी फिलिप
आज का विचार: चाहे अंग्रेजी की पुस्तकें माँगकर या किसी पुस्तकालय से लो , किन्तु यथासंभव हिन्दी की पुस्तकें खरीद कर पढ़ो । यह बात उन लोगों पर विशेष रूप से लागू होनी चाहिये जो कमाते हैं व विद्यार्थी नहीं हैं । क्योंकि लेखक लेखन तभी करेगा जब उसकी पुस्तकें बिकेंगी । और जो भी पुस्तक विक्रेता हिन्दी पुस्तकें नहीं रखते उनसे भी पूछो कि हिन्दी की पुस्तकें हैं क्या । यह नुस्खा मैंने बहुत कारगार होते देखा है । अपने छोटे से कस्बे में जब हम बार बार एक ही चीज की माँग करते रहते हैं तो वह थक हारकर वह चीज रखने लगता है । (घुघूती बासूती)
भायो अच्छा काम कर रिए हो। लेकिन इन छोटी छोटी कमांड बताने के लिए फोटो बनाने की ज़रूरत नहीं। जब मुश्किल चीज़ें शुरू हो जाएं, तब फोटो शोटो डालें।
मै यह मान कर लिख रहा हूँ के पाठक को बिलकुल भी कुछ नहीं आता
Post a Comment