आप लोगों की मांग पर यह लेख कि विन्डोज़ पर php कैसे डालें।
वोन्डोज़ पर php सीधे और अकेले डाली जा सकती है, मगर समझदारी होगी अगर आप इसे किसी बंधे हुए पैकेज में डालें, फायदा यह रहेगा कि अन्य जरूरी तंत्र साथ में मिल जाएँगे जो आपको बाद में डालने की जरूरत हो सकती है।
इस के लिए WAMP चुना जा सकता है।
वह इस लिए, इस को डालना आसान है, यह पीएचपी५, माईएसक्यूएल, अपाचे, माई एडमिन, एसकएयूएल लाईट आपके कम्प्यूटर पर तुरंत डाल देता है। मजे की बात इस में एक सर्विस प्रबंधक साथ है जिस से आप सारे काम चूहे से फरमाँ सकते हैं।
इस को डाउन्लोड कर आप किसी भी मनपसंद जगह संजो सकते हैं। यह एक रूट भी बनाएगा आपके सिस्टम में जो www. करके पढ़ी जा सकती है।
अपाचे को बोलेंगे
- service' wampapache' : apache service
माईएसक्यूएल को बोलेंगे
- service 'wampmysql' : mysql service
और यह है आईक्न तश्तरी सब खबर देगी।
जब आप इसे सिस्टम से हटा देंगे अपने आप सब कुछ साफ कर देगा। मगर एक बात विन्डोज़ पर पीएचपी का वो मजा नहीं जो लिनैक्स(linux) पर है।
Wednesday, August 29, 2007
[उन्नत] पीएचपी विन्डोज़ पर WAMP5 के साथ
प्रस्तुतकर्ता
विपुल जैन
पर
10:41 AM
2
टिप्पणियाँ
लेबल: पीएचपी उन्नत
[माध्यमिक] पीएचपी किस Operating सिस्टम पर चलेगी
php के सफल होने के मुख्य कारणों में उस की प्रत्येक Operating सिस्टम पर चलने की क्षमता है।
जी हाँ पीएचपी
१ यूनिक्स
२ मैक
३ विन्डोज़, तीनों पर बखूबी दोड़ती है। और भी कुछ अन्य सूची में शामिल हैं।
अगर आप साझे सर्वर पर हैं तो आपका सर्वर मालिक आपको पीएचपी उस पर चढ़ा कर देगा, आपको कुछ नहीं करना। मगर आप खुद ही सर्वर स्वामी हैं तो, आप इन तीनों सिस्टम के installer पीएचपी की आधिकारिक साईट http://www.php.net/ से उतार सकते हैं।
लिन्क
१ यूनिक्स २ मैक ३ विन्डोज़
ध्यान दें केवल pht.net मानक स्थलों से ही उतारें, अवैध तंत्रों की भरमार है, उन से बचें। अगर आप लीन्क्स(linux) के किसी पैकज का प्रयोग कर रहे हैं तो आपकी बल्ले-बल्ले, यह उन के साथ, बंधा हुआ आता है। वैसे linux पर पीएचपी का मज़ा ही कुछ और है।
Install के बाद हर हाल में php.ini को कौन्फिगर करना न भूलें (यह कभी और)।
आज के लिए इतना ही
प्रस्तुतकर्ता
विपुल जैन
पर
10:41 AM
7
टिप्पणियाँ
लेबल: पीएचपी माध्यमिक
Sunday, August 26, 2007
पीएचपी क्या हिन्दी बोलेगी
इस में हमारा उद्देशय आपको echo command सिखाना है।
मतलब php सिर्फ हिन्दी बोलेगी नही गूंजेगी, php यूनीकोड को ठीक से संभाल लेती है।
तो बुलवाते हैं पीएचपी से हिन्दी।
ftp से अपना सर्वर खोलें,
एक फाईल बनाएँ
test.php अपनी public_html folder में
इस फाईल को अब बदलने के लिए खोलें(edit करें)

उस में यह टाईप करें
<?
echo "हिन्दी";
?>
अब इसे संजो लें, (save this)

www.example.com/test.php
आपको यह दिखेगा।

छोटी-छोटी बून्दों से सागर बनता है।
प्रस्तुतकर्ता
विपुल जैन
पर
9:46 AM
5
टिप्पणियाँ
लेबल: पीएचपी प्रारंभिक
Saturday, August 25, 2007
कैसे पता चले php सर्वर पर है या नहीं
जरूरी है जानना की आपके सर्वर पर php है या नहीं, और है तो क्या वर्ज़न है।
बहुत आसान है।
ftp से अपना सर्वर खोलें,
एक फाईल बनाएँ
test.php अपनी public_html folder में
इस फाईल को अब बदलने के लिए खोलें(edit करें)

उस में यह टाईप करें
<?
phpinfo();
?>
अब इसे संजो लें, (save this)

ब्राउज़र पर इस फाईल को खोलें
www.sitename.com/test.php
आपको यह दिखेगा।

इस में आपको सारी जानकारी मिलेगी, php वर्ज़न, उस की सैटिंगस् सब कुछ
मैने फिटो छोटा इस लिए डाला है जिससे आप मेरे सर्वर का config पढ न सकें।
अगर आपके सिस्टम में php नहीं है तो यह फाईल error देगी और कोई जानकारी नहीं मिलेगी।
प्रस्तुतकर्ता
विपुल जैन
पर
11:33 AM
6
टिप्पणियाँ
लेबल: पीएचपी प्रारंभिक
Friday, August 24, 2007
पीएचपी फाईल कैसी दिखती है (php file how does it look)
पीएचपी फाईल कायदे से डॉट पीएचपी एक्स्टैन्शन की फाईल होती है।
मगर आप ssi (server side include) को प्रयोग कर .shtml, .html फाईल दिखने वाली फाईल में भी पीएचपी का मज़ा ले सकते हैं।
ssi चालू करने के लिए आपको सर्वर की रूट उपलब्ध होनी चाहिए। तभी आप enabled sites setting में इन एक्स्टैन्शन को ssi बना सकते हैं। अगर आप shared होस्टिंग में हैं तो हो सकता है, आपके Admin ने यह setting कर रखी हो।
अब php file अंदर से
शुरू
<?php या <?
बीच में php script
अन्त
?>
ssi में आपको php file दूसरी जगह से बुलानी होगी
<!--#include file="included.php" -->
तो यह है शुरूवात php सीखने की
प्रस्तुतकर्ता
विपुल जैन
पर
11:11 PM
3
टिप्पणियाँ
लेबल: पीएचपी प्रारंभिक
पी एच पी क्या (What is PHP)
पी एच पी नेट पर वेब साईट बनाने की एक भाषा है। इस को आसानी से HTML के साथ जोड़ किसी भी पेज़ को डायनामिक बनाया जा सकता है। इस को सीखना बहुत आसान है और आप इसे से आराम से पी एच पी नेट पर सीख सकते हैं। हम लाएँगे पी एच पी के बारे में कुछ मजेदार जानकारी, जिसे आप उपयोग कर सकें। तो नज़र रखें यहाँ।
प्रस्तुतकर्ता
विपुल जैन
पर
1:11 PM
6
टिप्पणियाँ
लेबल: पीएचपी प्रारंभिक