जरूरी है जानना की आपके सर्वर पर php है या नहीं, और है तो क्या वर्ज़न है।
बहुत आसान है।
ftp से अपना सर्वर खोलें,
एक फाईल बनाएँ
test.php अपनी public_html folder में
इस फाईल को अब बदलने के लिए खोलें(edit करें)

उस में यह टाईप करें
<?
phpinfo();
?>
अब इसे संजो लें, (save this)

ब्राउज़र पर इस फाईल को खोलें
www.sitename.com/test.php
आपको यह दिखेगा।

इस में आपको सारी जानकारी मिलेगी, php वर्ज़न, उस की सैटिंगस् सब कुछ
मैने फिटो छोटा इस लिए डाला है जिससे आप मेरे सर्वर का config पढ न सकें।
अगर आपके सिस्टम में php नहीं है तो यह फाईल error देगी और कोई जानकारी नहीं मिलेगी।
6 comments:
This is the right way of teaching us ignorant people.
This lesson was very good
यूआरऍल का उदाहरण दे रहे हों तो example.com, example.net, example.org का इस्तेमाल करें। यह उदाहरणों के लिए आरक्षित है।
bahut dhnyavad
विपुल, आपने बहुत सही काम आरम्भ किया है। पी एच पी का हिन्दी कम्प्यूटिंग में क्या और कैसे फायदा लिया जा सकता है, इसकी भी समय-समय पर सीख़ देते रहियेगा।
बिलकुल
बहुत सुन्दर, एक अच्छा प्रयास।
विपुल भाई को इस कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
विपुल भाई, नए लोगो के द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न होते है:
पीएचपी क्या है और कैसे काम करती है।
क्या यह सिर्फ़ लीनिक्स/यूनिक्स के लिए है?
क्या हम इसे विन्डोज वाले सिस्टम पर भी लगा सकते है, यदि हाँ तो कैसे? (कुछ AMP के लिंक और स्थापन के तरीकों के साथ बताएं तो अच्छा रहेगा)
यह दूसरी भाषाओं से अलग कैसे है, वगैरहा वगैरहा।
आशा है आप इन सभी बातों पर प्रकाश डालेंगे और सभी लोगो का ज्ञानवर्धन करेंगे।
इसी तरह से सभी साथी, यदि अपनी अपने ज्ञान को हिन्दी मे बाँटेंगे तो इस ज्ञानगंगा से कई लोग लाभान्वित होंगे।
Post a Comment