पीएचपी फाईल कायदे से डॉट पीएचपी एक्स्टैन्शन की फाईल होती है।
मगर आप ssi (server side include) को प्रयोग कर .shtml, .html फाईल दिखने वाली फाईल में भी पीएचपी का मज़ा ले सकते हैं।
ssi चालू करने के लिए आपको सर्वर की रूट उपलब्ध होनी चाहिए। तभी आप enabled sites setting में इन एक्स्टैन्शन को ssi बना सकते हैं। अगर आप shared होस्टिंग में हैं तो हो सकता है, आपके Admin ने यह setting कर रखी हो।
अब php file अंदर से
शुरू
<?php या <?
बीच में php script
अन्त
?>
ssi में आपको php file दूसरी जगह से बुलानी होगी
<!--#include file="included.php" -->
तो यह है शुरूवात php सीखने की
Friday, August 24, 2007
पीएचपी फाईल कैसी दिखती है (php file how does it look)
प्रस्तुतकर्ता
विपुल जैन
पर
11:11 PM
लेबल: पीएचपी प्रारंभिक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
यदि लिखें विपुल जी
कुछ और सरल,
जैसे लिखा जाता है
"इडियट्स गाईड टु पी एच पी"
तो तर जायेंगे जनाब
पी एच पी में
हम जैसे अनाडी
-- शास्त्री जे सी फिलिप
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
You write very well.
शास्त्री जी आप ने सही कहा , यदि विपुल जी थोडा सा और विस्तार से बताते तो हमारे जैसे नए लोगो को भी हिंदी में पीएचपी का फायदा होता , ये जानकारी थोडी आधूरी सी लगती है
Post a Comment