Friday, August 24, 2007

पी एच पी क्या (What is PHP)

पी एच पी नेट पर वेब साईट बनाने की एक भाषा है। इस को आसानी से HTML के साथ जोड़ किसी भी पेज़ को डायनामिक बनाया जा सकता है। इस को सीखना बहुत आसान है और आप इसे से आराम से पी एच पी नेट पर सीख सकते हैं। हम लाएँगे पी एच पी के बारे में कुछ मजेदार जानकारी, जिसे आप उपयोग कर सकें। तो नज़र रखें यहाँ।

6 comments:

हरिराम said...

कड़ी सूत्र के लिए शुक्रिया...

Shastri JC Philip said...

विपुल,

काहे को भेजते हो हमें
पी एच पी नेट तक.
कर दिया है चालू
जब पी "एच पी ज्ञान",
तो हम तो आप ही के
द्वार पे अडे हे
कि ज्ञान दो अब आप ही
पीएचपी का !!

-- शास्त्री जे सी फिलिप

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info

debashish said...

Uttam prayas :)

हरिमोहन सिंह said...

महोदय क़पया बताये कि पी0 एच0 पी0 जानने के लिये कम से कम पहले क्‍या क्‍या जानना आवश्‍यक होगा । अपन बिल्‍कुल कोराराम है

विपुल जैन said...

एच टी एम एल जानना आवश्‍यक होगा

ghghg said...

Kora ram what a joke