इस में हमारा उद्देशय आपको echo command सिखाना है।
मतलब php सिर्फ हिन्दी बोलेगी नही गूंजेगी, php यूनीकोड को ठीक से संभाल लेती है।
तो बुलवाते हैं पीएचपी से हिन्दी।
ftp से अपना सर्वर खोलें,
एक फाईल बनाएँ
test.php अपनी public_html folder में
इस फाईल को अब बदलने के लिए खोलें(edit करें)

उस में यह टाईप करें
<?
echo "हिन्दी";
?>
अब इसे संजो लें, (save this)

www.example.com/test.php
आपको यह दिखेगा।

छोटी-छोटी बून्दों से सागर बनता है।
5 comments:
पी एच पी पर हिन्दी में जानकारी , सुनकर मन प्रसन्न हुआ। यह हमारे बहुत काम आयेगा।
पढ कर मजा आ गया. समझ में भी आ गया. ऐसे ही पढाते रहें तो हम भी पीएचपी की एबीसीडी समझ सकेंगे -- शास्त्री जे सी फिलिप
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
पहले तो यह बताएँ विपुल जी कि आपने example.com पर अपनी PHP फाइल अपलोड कैसे की? आपको इसका यूज़रनेम/पॉसवर्ड कहाँ से मिला? या जबरन ही घुस गए सर्वर में? ;) :P
जानकारी तो अच्छी है ।पर हम इसका कितना इस्तेमाल कर पाते है ये देखना है।
http://markonzo.edu real beauty page actual ashley furniture [url=http://jguru.com/guru/viewbio.jsp?EID=1536072]actual ashley furniture[/url], xnfehl, watch allegiant air [url=http://jguru.com/guru/viewbio.jsp?EID=1536075]watch allegiant air[/url], 1702, best pressure washers [url=http://jguru.com/guru/viewbio.jsp?EID=1536078]best pressure washers[/url], woffdg, follow dishnetwork [url=http://jguru.com/guru/viewbio.jsp?EID=1536080]follow dishnetwork[/url], tofbtwm, fresh adt security [url=http://jguru.com/guru/viewbio.jsp?EID=1536076]fresh adt security[/url], ntltf,
Post a Comment